अध्यक्षीय उदबोधन मान्यवर सहकारी बंधुओं, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित विदिशा, की 110वीं वार्षिक साधारण सभा में आप सभी का स्वागत, वंदन, अभिनंदन है। यह 110 वीं वार्षिक साधारण सभा ऐतिहासिक व अभूतपूर्व है। आप सभी को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि, आपकी बैंक ने लाभप्रदत्ता के क्रम को निरंतर बनाए रखते हुए वर्ष 2024-25 में राशि रूपये 31.27 करोड़ (इकत्तीस करोड़ सत्ताईस लाख मात्र) का शुद्ध लाभ आयकर रूपये 11.43 करोड़ (ग्यारह करोड़ तिरतालीस लाख मात्र) चुकाने के बाद अर्जित किया है । इस तरह से वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर बैंक का कुल लाभार्जन रूपये 36.13 करोड़ (छत्तीस करोड़ तेरह लाख मात्र) हो गया है । इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उल्लेखनीय है कि, विगत वर्षों में बैंकिंग व्यवसाय के लिए अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है । इसके बाद भी आप सबके सहयोग से अब बैंक की पूंजी एवं निधियां रूपये 452.30 करोड़ (चार सौ बाबन करोड़ तीस लाख मात्र) हो गई है जो बैंक की विगत वर्ष की पूंजी एवं निधियों से 9.00% अधिक है । बैंक के अमानतदारों की बैंक में कुल अमानतें राशि रूपये 1268.76 करोड़ (एक हजार दो सौ अढ़सठ करोड़ छिहत्तर लाख मात्र) हो गई है । वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा राशि रूपये 1916.00 करोड़ (एक हजार नो सौ सौलह करोड़ मात्र) का ऋण वितरण किया गया है । वर्ष 2024-25 में बैंक की वसूली 86.20% रही है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2023 में 85389 ऋणी व 136 अऋणी कृषकों एवं रबी 2023-24 में बैंक द्वारा 145157 ऋणी एवं 17 अऋणी कृषकों का बीमा कराया गया है। इसके अतिरिक्त खरीफ 2024 में 80343 ऋणी एवं 39 अऋणी तथा रबी वर्ष 2024-25 में 149875 ऋणी एवं 9 अऋणी कृषकों का बीमा कराया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनांतर्गत बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में 33860 खाता धारकों का बीमा कराया गया है । आलोच्य वर्ष के दौरान 05 अमानतदारों की मृत्यु उपरांत उनके नॉमिनी को दो-दो लाख रूपये की बीमा क्लेम राशि वर्ष 2024-25 में प्रदान की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 1204 खाताधारकों का बीमा कराया गया। आलोच्य वर्ष के दौरान बीमित 01 सदस्य के नॉमिनी को रूपये दो लाख बीमा क्लेम राशि वर्ष 2024-25 में प्रदान की गई है। वर्ष 2024-25 में समितियों के माध्यम से 82183 मीट्रिक टन विभिन्न उर्वरकों का वितरण किया गया है। इस प्रकार कृषक सदस्यों को 2278 क्विंटल विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध कराए गए हैं। चालू वर्ष में भी कृषकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अभी से समितियों में उर्वरकों का भंडारण कराया जा रहा है ताकि समय पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक प्राप्त हो सके। बैंक द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (उपार्जन) का कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में 563566.50 मीट्रिक टन की खरीदी इन केन्द्रों द्वारा की गई है। आलोच्य वर्ष 2024-25 में किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा समस्त कृषकों को बैंक से जोड़ने का अभियान चलाया गया, जिसमें छोटे-बड़े 3221 कृषकों को क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। आलोच्य वर्ष में कुल जारी प्रगतिशील किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़कर 188261 हो गई है। खरीफ फसल के लिए बैंक द्वारा रूपये 32000 प्रति हेक्टेयर व रबी की फसल में गेहूं व चने की फसल के लिए रूपये 37000 प्रति हेक्टेयर ऋण दिया जाता है। वर्ष 2024-25 में पैक्स समितियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनांतर्गत रूपये 34.33 लाख की साख सीमा स्वीकृत की गयी हैं। एक विपणन सहकारी संस्था को भी रूपये 30000 मात्र की साख सीमा स्वीकृत की गई है। अल्प बचत को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से बैंक से संबद्ध सभी पैक्स समितियों में बचत बैंक स्थापित की गई है जिनमें कुल अल्प बचत राशि रूपये 14.70 लाख (चौदह करोड़ सत्तर लाख मात्र) जमा है। बैंक द्वारा पर्सनल बैंकिंग योजनांतर्गत आवास ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत, उपभोक्ता ऋण, अचल संपत्ति, के विरुद्ध ऋण, परियोजना ऋण आदि के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत किए जाते हैं। पर्सनल बैंकिंग में रूपये नौ करोड़ एक लाख तिरासी हजार मात्र का ऋण एवं ओवरड्राफ्ट एवं केश क्रेडिट लिमिट में रूपये ग्यारह करोड़ निन्यानबे लाख मात्र की लिमिट रिन्यू की गई है। बैंक की समस्त शाखायें कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़कर पूर्णतयः कम्प्यूटरीकृत हो चुकी है। बैंक द्वारा यूपीआई एवं मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी ग्राहकों को उपलब्ध करा दी गई है। किसानों को केसीसी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। किसान किसी भी एटीएम से अपने केसीसी की राशि आहरित कर सकता है। बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय रूपये 15 करोड़ 36 लाख एवं प्रति शाखा व्यवसाय रूपये 135 करोड़ 86 लाख हो गया है जो बैंक कर्मचारियों द्वारा परिश्रम पूर्वक कार्य करने का परिणाम है। सांविधिक अंकेक्षण द्वारा इस वर्ष 2024-25 के सांविधिक अंकेक्षण में बैंक को “A” श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। हमारी बैंक नाबार्ड, सहकारिता विभाग, शीर्ष बैंक, एनसीडीसी व हमारी अंशधारक सहकारी समितियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करती है। इन सभी के सहयोग से बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी ऐसी अपेक्षा करता हूं। जिला प्रशासन एवं पत्रकार साथियों को भी हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिनके सहयोग से बैंक को हमेशा मजबूती मिलती रही है। आमसभा में पधारे सभी माननीय बैंक प्रतिनिधिगणों का पुनः कोटि-कोटि धन्यवाद।
सहकारी भावनाओं सहित अंशुल गुप्ता आईएएस एवं प्रशासक